मध्यप्रदेश में होली के रंगों का उल्लास इस बार कुछ अलग ही था, जब एमपी के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन स्थित कालीदास अकादमी में फूलों के साथ होली खेली। सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के नागरिकों के मध्य पहुंचकर उनके साथ फूलों की होली खेली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम उज्जैन के गौरव में लगातार वृद्धि के लिए सदैव प्रयासरत है। हम भाग्यशाली हैं जो उज्जैन जैसा स्वर्ग हमें मिला है मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन को भव्य बनाने के लिए एमपी की सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
फूलों की होली का लिया आनंद
आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए और सभी ने फूलों की होली का आनंद लिया। आसपास के इलाके के लोग भी उत्सुकतापूर्वक इस अनोखी होली का हिस्सा बने। कई लोग इस अवसर पर अपने कैमरों के साथ तस्वीरें खींचते नजर आए।