स्वतंत्र समय, भोपाल
सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा- हमारा संकल्प देश और प्रदेश को नंबर एक बनाना है। श्योपुर-विजयपुर-कराहल क्षेत्र प्राकृतिक दृश्य अत्यंत समृद्ध है, परंतु विकास में अभी तक पिछड़ा हुआ था, अब इसे पीछे नहीं रहने देंगे। जनजातीय क्षेत्रों के विकास में भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सीएम ने श्योपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात देते हुए शवरी माता का मंदिर बनाने की घोषणा की।
CM Mohan Yadav बोले-30 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेंगे 115 करोड़
मुख्यमंत्री यादव ( CM Mohan Yadav ) गुरुवार को श्योपुर के कराहल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के 30 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 की 115 करोड़ रुपए की बोनस राशि का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने 37.67 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण भी किया। सीएम ने कहा- प्रदेश में वर्ष 2007 तक तेंदूपत्ता संग्राहकों को 750 रुपए प्रति मानक बोरा दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर अब 4000 रुपए प्रति मानक बोरा निर्धारित किया गया है। प्रदेश के 30 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के 13 लाख परिवारों को 953 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से बोनस का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल ग्वालियर सर्कल में ही 2 करोड़ से अधिक रुपए का बोनस बांटा जा रहा है।
प्रबंधकों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने समिति प्रबंधको के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति और एक लाख उपादान की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा-प्रदेश में औद्योगीकरण से रोजगार के अवसरों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। हर संभाग में निवेशकों की बैठक आयोजित की जा रही है। प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख करोड़ के निवेश को मंजूरी मिली है। प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। सरकार ने 10 से अधिक गौवंश पालने वाले गौ पालकों को अनुदान देने का निर्णय लिया है।
मंत्री रावत की मांगों पर सीएम ने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए रखी गई विभिन्न मांगों को भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही श्योपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी और उसका लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने श्योपुर में शबरी माता मंदिर बनाए जाने की भी घोषणा की। नगर पंचायत कराहल का भवन भी शीघ्र तैयार किया जाएगा। विस स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-वनों की रक्षा वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के साथ क्षेत्र के लोगों का भी दायित्व है। वन क्षेत्र की समस्याओं का हल करने के लिए रावत को वन विभाग का मुखिया बना दिया है। अब क्षेत्र की छोटी-बड़ी समस्याओं का निदान आप लोग स्वयं कर सकेंगे।