स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्मयंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने शुक्रवार को जतारा में स्थित रावतपुरा सरकार की जन्मस्थली छिपरी में 100 फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजमान 61 फीट ऊंची शिव प्रतिमा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना सहित प्रदेश सरकार के 4 योजनाओं में हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रासंफर की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे।
CM Mohan Yadav ने कहा संतों के आशीर्वाद सफलता की गारंटी
पं. रविशंकर महाराज (रावतपुरा सरकार) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 19 जून से चल रहे श्री सद्गुरू प्राकट्य उत्सव के समापन अवसर पर शामिल हुए मुख्यमंत्री ने डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से सफलता की 100 प्रतिशत गारंटी हो जाती है। पहाड़ी पर अधिक संख्या में रावतपुरा सरकार रविशंकर महाराज ने पौधारोपण किया है, जो बहुत अच्छा है। वन विभाग हर बार पौधे लगाता है पर पौधे की गारंटी कम रहती है, उन्हें आपसे सीखने की जरूरत है।
चार योजनाओं की राशि सीएम ने सिंगल क्लिक से भेजी
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 81 लाख से अधिक किसानों को वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त की राशि 1630 करोड़ रुपए, 450 रुपए में गैस सिलिंडर रिफिल योजना अंतर्गत 24 लाख से अधिक बहनों को 41 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 330.96 करोड़ की सहायता राशि का खातों अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया।