CM Mohan Yadav बोले- रोज दूध पीयो और पचाओ, संडे-मंडे अंडे खाने की सुनना शर्म की बात

स्वतंत्र समय, उज्जैन/भोपाल

दिवाली के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) शुक्रवार को उज्जैन शहर के जूना सोमवारिया के पास श्री तिलकेश्वर गो सेवा सदन गोशाला में गो पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा की, गाय को चारा खिलाया। उन्होंने सिंहस्थ कुंभ से पहले तिलकेश्वर मंदिर और गोशाला को भव्य बनाने की बात कही। उन्होंने उज्जैन में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। सीएम डॉ. यादव ने कहा-उज्जैन में 5 हजार, इंदौर में 10 हजार, भोपाल में 10 हजार और ग्वालियर में 9 हजार क्षमता की गोशालाएं बन रही हैं। हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि गोशालाओं के लिए जो अनुदान प्रति गोमाता 20 रुपए था, उसे बढ़ाकर 40 रुपए प्रति गोमाता किया जाएगा। प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद और विधानसभाओं में गोशालाएं बनाई जाएंगी।

CM Mohan Yadav ने बहुउद्देशीय खेल परिसर का किया लोकार्पण

सीएम ने उज्जैन में राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण किया। गोशाला में पूजा के बाद सीएम उज्जैन के नानाखेड़ा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण करने पहुंचे। खेल परिसर 18 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। इसका निर्माण 11.43 करोड़ रुपए से हुआ है। यहां प्लेयर्स मलखंभ, बैडमिंटन, टेबल – टेनिस, शूटिंग, जिम, ट्रैक पर प्रैक्टिस कर सकेंगे।