मुख्यमंत्री मोहन यादव 9 नवंबर, रविवार को एक बार फिर बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिलों की विभिन्न विधानसभा सीटों पर आयोजित जनसभाओं और रोड शो से जुड़ा रहेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेंगे। वहां से वे सुबह 10:25 बजे पुनौर धाम, जिला सीतामढ़ी जाएंगे, जहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। पुनौर धाम का यह दौरा धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ढाका में रोड शो और चिरैया में जनसभा
मुख्यमंत्री यादव सुबह 11:10 बजे डुमरा, जिला सीतामढ़ी से रवाना होकर 11:15 बजे ढाका, जिला पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे। यहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे 11:45 बजे ढाका से चिरैया के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12:05 बजे वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
नरकटिया और मोतिहारी में भी करेंगे सभाएं
चिरैया के बाद मुख्यमंत्री यादव दोपहर 1 बजे नरकटिया, जिला पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे और यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:55 बजे वे मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे एक और बड़ी जनसभा में जनता को संबोधित करेंगे।
दिनभर रहेगा व्यस्त कार्यक्रम, शाम तक लौटेंगे भोपाल
मुख्यमंत्री यादव का दिनभर का कार्यक्रम प्रचार सभाओं से भरा रहेगा। वे दोपहर 2:30 बजे मोतिहारी से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से दोपहर 3:15 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
राजनीतिक दृष्टि से अहम दौरा
मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह बिहार दौरा एनडीए के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके इस दौरे से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री यादव अपने प्रभावशाली भाषणों और संगठनात्मक संदेशों के लिए जाने जाते हैं, जिससे स्थानीय मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा जा सकता है।