मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 18 सितम्बर (गुरुवार) का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। वे सुबह से ही जबलपुर और कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और देर शाम भोपाल लौटेंगे। दिनभर की गतिविधियों में ऐतिहासिक स्थलों पर श्रद्धांजलि, स्वच्छता अभियान में सहभागिता, शहीदों की स्मृति में आयोजित समारोह और शिक्षा व जनकल्याण से जुड़े कई कार्यक्रम शामिल हैं।
जबलपुर प्रस्थान और राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि
सुबह 10:25 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचने के बाद सुबह 11:05 बजे वे राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की मूर्ति स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों के योगदान को याद करने और उन्हें श्रद्धा अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।
रानी दुर्गावती चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान
जबलपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव रानी दुर्गावती चिकित्सालय रहेगा। वे यहां सुबह 11:45 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री खुद सफाई कार्य में हाथ बंटाएंगे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
संग्रहालय भ्रमण और बलिदान दिवस कार्यक्रम
स्वच्छता अभियान के बाद मुख्यमंत्री सुबह 11:55 बजे राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इन्फॉर्मेशन एवं कल्चर सेंटर पहुंचेंगे, जहां वे जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शहीदों की वीरता और बलिदान को याद किया जाएगा और उनकी गाथा से युवाओं को प्रेरित करने का संदेश दिया जाएगा।
कटनी जिले के बड़वारा में स्थानीय कार्यक्रम
बलिदान दिवस कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे जबलपुर से कटनी जिले के ग्राम बड़वारा के लिए रवाना होंगे। यहां दोपहर 3 बजे स्थानीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान वे प्रदर्शनी और लघु फिल्म का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही हितलाभ वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सौंपेंगे।
सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण और संवाद
बड़वारा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण करेंगे और विद्यार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस मौके पर वे छात्रों को शिक्षा, अनुशासन और भविष्य के लिए प्रोत्साहित करेंगे। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भोपाल वापसी और शाम के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 5 बजे ग्राम बड़वारा से भोपाल के लिए रवाना होंगे और शाम 6:20 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद उनका कार्यक्रम शाम 7 बजे सिनेपोलिस बंसल प्लाजा, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर निर्धारित है। दिनभर की व्यस्तताओं के बाद मुख्यमंत्री का ठहराव रात्रि 9 बजे होटल कोर्टयार्ड मेरियट भोपाल में रहेगा।