राहुल गांधी पर सीएम मोहन यादव ने कसा तंज, बोले- कोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं सुधर रही कांग्रेस

भोपाल में आयोजित आजादी का महापर्व कार्यक्रम और राष्ट्रीय अलंकरण समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अदालतों से बार-बार फटकार खाने के बावजूद राहुल गांधी पर कोई असर नहीं होता। सीएम यादव का कहना था कि कांग्रेस पार्टी जानबूझकर भारत के विभाजन और उसके असली जिम्मेदारों पर चर्चा से बचना चाहती है। यही कारण है कि आज कांग्रेस धीरे-धीरे हाशिए पर जा चुकी है और जनता सब कुछ देख रही है।

चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वालों को जवाब

सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कैसा समय आ गया है जब चुनाव हारने के बाद अपनी नाकामी छिपाने के लिए चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “भैया खुद चुनाव हार गए, उनकी पार्टी हार गई, और अब दोष चुनाव आयोग पर मढ़ा जा रहा है।” सीएम यादव ने जोर देकर कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अगर मजबूती से खड़ा है तो इसमें चुनाव आयोग की भूमिका सबसे अहम है और हमें इस पर गर्व करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को भी निशाना बनाते हैं राहुल गांधी

मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव आयोग ही नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट पर भी बार-बार आरोप लगाते हैं। उन्हें कई बार अदालतों की तरफ से फटकार लग चुकी है, लेकिन उनकी “मोटी चमड़ी” पर कोई फर्क नहीं पड़ता। सीएम यादव ने याद दिलाया कि जब राहुल गांधी ने “चौकीदार” शब्द का इस्तेमाल करके टिप्पणी की थी, तब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दंडित किया था। इसके बावजूद वे न्यायपालिका पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आते।

बंटवारे की जिम्मेदारी से कांग्रेस नहीं बच सकती

कार्यक्रम में सीएम यादव ने कांग्रेस पर सबसे बड़ा आरोप यह लगाया कि वह देश के बंटवारे के असली सच से हमेशा बचने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी कि विभाजन की विभीषिका पर चर्चा ही न हो। यह सोच लोकतंत्र और इतिहास दोनों के साथ अन्याय है। सीएम यादव ने कहा कि यह तो स्पष्ट तथ्य है कि 14 अगस्त 1947 को देश का बंटवारा हुआ और उस समय सत्ता में कांग्रेस ही थी। ऐसे में उस दौर के शासकों की जिम्मेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता।

जनता सब देख रही है – सीएम यादव

अपने संबोधन के अंत में सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज जनता सब देख रही है। कांग्रेस बार-बार अपने अतीत की गलतियों से बचने की कोशिश करती है, लेकिन अब सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज कांग्रेस कमजोर होती जा रही है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 56 इंच वाली सरकार सुशासन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।