स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने शनिवार को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पहले नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल के उद्योगपतियों से उज्जैन से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने कहा-मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों का स्वागत है। हमारी मंशा है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सबसे पहले स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिले और वर्तमान में संचालित उद्योगों का विस्तार करने में सभी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
CM Mohan Yadav ने कहा उद्योगपतियों के कोई समस्या न हो
सीएम ( CM Mohan Yadav ) ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि उद्योगपतियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा-उद्योगपतियों की सहायता से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है और रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं। उन्होंने हरदा के राइस मिल मालिकों से अपने उद्योगों का विस्तार करने का आग्रह किया और मूंग दाल मिल के मालिक जसप्रीत सिंह से कहा कि उनके पास अतिरिक्त मूंग हो तो उसे उज्जैन के व्यापारियों को भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने एमएसएमई के माध्यम से उद्योग शुरू करने वाली ज्योति अग्रवाल और कैटल फीड इंडस्ट्री के मालिक नरेंद्र सिंह तोमर की सफलता की सराहना की। निर्मल मसाला इंडस्ट्री के राजपूत ने बताया कि उनकी मसाला मिल 42 प्रकार के मसालों का उत्पादन करती है, जो 12 जिलों में वितरित किए जाते हैं। इस पर सीएम ने कहा-आपके मसाले एमडीएच मसालों की तरह प्रसिद्ध हों, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।
महिलाओं द्वारा संचालित होटल का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री यादव ने शुक्रवार शाम सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में मप्र पर्यटन विभाग की अनूठी पहल पर देश के पहले पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित होटल ‘नीलाम्बर अमलतास’ का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम ने कहा-यह होटल मप्र पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों का अनुपम उदाहरण है, जो निश्चित ही बहनों के आत्मविश्वास को उन्नत करेगा और नारी सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा तथा प्रदेश में महिलाओं की भूमिका को और अधिक दृढ़ता प्रदान करेगा।