स्वतंत्र समय, सतना/भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) रविवार को पत्नी सीमा यादव के साथ चित्रकूट में एक चाय की दुकान में पहुंचे। उन्होंने अदरक कूटा और फिर चाय बनाई। तभी उनकी पत्नी ने कहा, मुझे तो कभी चाय बनाकर नहीं पिलाई। इस पर सीएम बोले- ये हमारी बहन है तुम थोड़ी हो। बहन के लिए चाय बनाएंगे।
CM Mohan Yadav चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर
दरअसल, सीएम डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav ) चित्रकूट में दो दिवसीय दौरे पर थे। वे यहां शनिवार को पत्नी के साथ पहुंचे थे। रविवार सुबह भगवान कामदगिरि का पूजन कर सीएम ने पांच कोसी परिक्रमा की शुरूआत की। परिक्रमा के दौरान राधा कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली राधा ने उन्हें चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। सीएम दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने गैस चूल्हे पर चाय चढ़ाई। फिर अदरक कूटकर डाली। उनकी पत्नी सीमा यादव ने भी सहयोग किया। इसके बाद सीएम ने वहां मौजूद लोगों को चाय छानकर पिलाई। चाय बनाने के दौरान सीएम चाय पत्ती डालना भूल गए, तब पत्नी ने उन्हें याद दिलाया। इससे पहले शनिवार को सीएम रामनाथ आश्रम शाला पहुंचे। यहां बच्चों ने लाठी घुमाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। एक बच्चे से सीएम इतना खुश हुए कि उन्होंने उसे गोद में उठा लिया।
सतना में बनेगा खेल महाविद्यालय
सीएम ने सतना में 15 करोड़ की लागत से खेल महाविद्यालय बनाने की घोषणा। सिंथेटिक ट्रैक के लिए मप्र सरकार 7 करोड़ देगी। बाउंड्री के लिए 25 लाख डीएमएफ से देने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट और गदा भेंट की गई।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा
सीएम ने कहा कि आज का दिन अद्भुत है। हमारा सौभाग्य है कि ऐसे महापुरुष की प्रतिमा का आवरण हुआ है, जिसे देख कर लोग तरसते हैं कि हमारा बेटा सरदार पटेल जैसा हो। सरदार पटेल ने हमारी सनातन संस्कृति को गौरवान्वित किया है। सीएम ने कहा कि पहले किसान पटवारी के चक्कर काटते थे और पटवारी कलेक्टर के बाप बन रहे थे। इसलिए, हमने वो सिस्टम ही बदल दिया। अब पंजीयन ऑनलाइन होगा। हम भी दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाले है। जिस तरह फसल खरीदी होने पर बोनस मिलता है उसी तरह दूध पर भी देंगे। सीएम ने कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन सरकार के मंत्री ,सांसद विधायक, सभी गौ पूजा करेंगे। शिवाजी ने मुगलों का मुकाबला किया और सरदार पटेल ने अंग्रेजो को खदेड़ा, इसलिए हमें उन पर गर्व है। सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण भी सरदार पटेल के प्रयास का परिणाम हैं। उन्होंने सरदार पटेल ट्रस्ट की लाइब्रेरी को नगर निगम से सम्बद्ध करने का प्रयास करने का भरोसा दिलाया। कोचिंग सेंटर के प्रस्ताव का परीक्षण कर के उसे भी पूरा करेंगे और जब ये सब होगा तो छात्रावास भी बनेगा।