CM मोहन यादव आज दोपहर पहुंचेंगे इंदौर, सड़क हादसे के घायलों और परिजनों से करेंगे मुलाकात

इंदौर में सोमवार को एयरपोर्ट रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में गुस्से का माहौल बन गया।

सात वाहनों से टकराया ट्रक, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने लगातार सात वाहनों को टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि कई गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और उनमें बैठे लोगों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक ट्रक ने तबाही मचा दी। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग, दमकल ने पाया काबू

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने ट्रक को घेरकर उसमें आग लगा दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और हालात को नियंत्रित किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान, घायलों को मिलेगा बेहतर इलाज

हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का तुरंत और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम ने अपर मुख्य सचिव गृह को भी इंदौर भेजने के आदेश दिए हैं, ताकि वे स्थिति का जायजा ले सकें और घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।

परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री, देंगे सांत्वना

मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार दोपहर इंदौर पहुंचेंगे। यहां वे हादसे में घायल लोगों और प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे परिजनों को ढांढस बंधाएंगे और प्रशासन को हर संभव मदद करने के लिए निर्देश देंगे।