CM मोहन यादव कल रतलाम दौरे पर, ‘संघ शताब्दी सभागार’ का करेंगे लोकार्पण

Ratlam/Bhopal news : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 10 अक्टूबर को रतलाम आएंगे। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि रतलाम के काटजू नगर में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बने ‘संघ शताब्दी सभागार 2025’ का लोकार्पण होने वाला है।

सीएम यादव दोपहर 12ः30 बजे लोकार्पण के लिए आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तैज कर दी है। साथ ही बुधवार शाम को ही कार्यस्थल पर पुलिस फोर्स की रिहर्सल भी की गई है। 

आपको बता दें कि विद्या भारती मालवा के प्रांतीय सचिव गोपाल वकानी के अनुसार संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर इस सभागार का निर्माण किया गया है। ये 12 से अधिक दानदाताओं के जनसहयोग से भवन बना है, जिसकी लागत करीब एक करोड़ 20 लाख रूपए आई है।

सीएम के दौरे को दिखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। रतलाम डीआईजी निमिष अग्रवाल ने खुद पहुंचकर कार्यस्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं कार्यक्रम का आयोजक सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सखलेचा, सचिव शैलेंद्र सुरेखा और प्रिंसिपल वत्सला रुनवाल ने भी लोकार्पण के व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा, प्रदेश के MSME मंत्री चेतन्य काश्यप और रतलाम सांसद अनीता चौहान भी विशेष रूप से  उपस्थित रहेंगे।