सीएम मोहन यादव की फिसली जुबान- विधायक मालिनी गौड़ को बताया ‘महापौर’

इंदौर शहर में विशाल तिरंगा यात्रा भाजपा के नेतृत्व में निकाली जा रही है। जिसमें सीएम मोहन यादव शामिल हुए। राजवाड़ा पहुचं कर सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले मां अहिल्या को नमन किया। इसके बाद मंच पर पहुंच कर देशभक्ति के जयकारें लगाए। यहां पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने सीएम के स्वागत भाषण में सीएम की तारिफ की इसके बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम के दवारा जारी व्हाट्सऐप चैटबॉट (7440311311)  का लोकार्पण किया। इसके बाद मंच से सीएम मोहन यादव ने शहर के सभी नेताओं के अभिवादन किया। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोहन के नेतृत्व में तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। यहां सीएम मोहन यादव की जुबान फिसल गई और सबकों संबोधित करते हुए सीएम ने मालिनी गौड़ को महापौर के नाम से संबोधित कर दिया इसकी जानकारी जब उन्हें दी गई तो उन्होन अपनी गलती सुधारते हुए उन्हें पूर्व महापौर और विधायक के नाम से संबोधित किया।

यहां सीएम ने जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा की तारिफ करते हुए कहा कि सुमित मिश्रा ने खाना- पीना छोड़ तक तिरंगा यात्रा की तैयारियां की है। इसके बाद सीएम ने माता अहिल्या के शासन की तारिफ करते हुए गौरवपूर्ण बताया। इसके साथ ही सीएम ने पीएम मोदी की तारिफ करते हुए कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में आज का भारत अलग दौर में प्रवेश कर रहा है। आज के दौर में भारत देश के दुश्मन को अपने घर में ही नहीं बल्कि दुश्मनों के घर में घुस कर बदला लेता है। देश के उस पराक्रम के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। इसके साथ सेना के पराक्रम की तारिफ की। इस मौके पर सीएम मोहन ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांगेस के लोग लोकतंत्र की रक्षा करना नहीं जानते। वह हमेशा अपनी सेना और सुप्रीम कोर्ट तक का अपमान करते है। पांच नदियों के संगम पंजाब का बंटवारा हुआ तो कांग्रेस के नेतृत्व का माफी मांगना चाहिए थी लेकिन कांग्रेस के लोग तो उस समय सुप्रीम कोर्ट गए की हमकों विभाजन की बात करने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए। कांग्रेस का यह पाप उनका सात जन्मों तक  पीछा नहीं छोड़ेगा।