जब CM Mohan Yadav ने तमिल में बोला- एल्लोरुक्कुम वणक्कम

स्वतंत्र समय, भोपाल/ कोयंबटूर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयंबटूर में आयोजित ‘इन्वेस्ट एमपी-इंटरएक्टिव सत्र’ का दीप प्रज्वलित कर तथा तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर शुभारंभ किया। सीएम ने सेशन की शुरूआत ‘एल्लोरुक्कुम वणक्कम’ बोलकर की और मौजूद सभी अतिथियों का हाथ जोडक़र अभिवादन किया। इस दौरान 3500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।

CM Mohan Yadav बोले- मप्र का उद्योग कार्यालय कोयम्बटूर में खोलेंगे

मुख्यमंत्री  ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि तमिलनाडु के उद्योगपतियों और उद्यमियों को मध्यप्रदेश से जोड़ने के लिए मप्र सरकार का एक उद्योग कार्यालय कोयम्बटूर में खोला जाएगा। यह कार्यालय एमपी और तमिलनाडु के बीच कारोबार, व्यापार बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा। उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश में मौजूद संसाधनों के उपयोग के लिए वे कोयम्बटूर में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने आए हैं। हम और आप मिलकर देश को दुनिया का नंबर वन कंट्री बनाने का संकल्प लें। वैसे तो मैं कल से यहां आकर आनंदित हूं। मैंने देखा कि कैसे आपने कोयम्बटूर और त्रिपुर को इंडस्ट्री सेक्टर में खड़ा किया है। अब आप सबका इसी काम के लिए मप्र में स्वागत है। समय की कमी के कारण अभी हमने एजुकेशन और हेल्थ में चर्चा नहीं की है। सीप का मोती बनने के लिए एमपी के हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर को इंतजार है।

मप्र का रिश्ता मजबूत बनाने आए हैं: यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तमिलनाडु और एमपी का रिश्ता मजबूत बनाने के लिए आए हैं। यहां से कुछ छीनने नहीं बल्कि, नए अवसर देने के लिए आए हैं ताकि और अधिक डेवलपमेंट हो सके। प्रदेश में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में तमिलनाडु के उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से कोयम्बटूर में रोड शो और निवेशकों व उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया। सत्र में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी की तथा मप्र में निवेश के लिए 3500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए।

तीन एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

इंटरेक्टिव सत्र में 25 से अधिक उद्योगपतियों तथा 4 प्रमुख उद्योग संगठनों के साथ वन-टू-वन बैठक की गई साथ ही राज्य के ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के संबंध में भी जानकारी का प्रसार किया गया। इसके साथ ही इंडियन कॉटन कारपोरेशन के साथ प्रदेश में इएलएस कॉटन के उत्पादन और रकबे को बढ़ावा देने के लिए नॉलेज शेयरिंग और प्रदेश में स्क्लिड मैन पॉवर की उपलब्धता को बढ़ाने तथा टैक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करने के लिए तिरुपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ नॉलेज शेयरिंग संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मप्र में कपास की खेती को बढ़ावा देने और रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट शेयरिंग के लिए साउथ इंडिया मिल्स एसोसिएशन के साथ भी एमओयू हुआ।

आईएएस इलैया राजा ने किया अनुवाद

सेशन में तमिलनाडु राज्य के मूल निवासी और एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी ने सीएम मोहन यादव की बात को तमिलनाडु के निवेशकों तक पहुंचाने का काम किया। सीएम यादव के संबोधन के दौरान सीएम जब दो वाक्यों में अपनी बात कहते तो इलैया राजा तमिल भाषा में उनकी बात को कोयम्बटूर के सेशन में पहुंचे उद्योगपतियों को तमिल भाषा में अनुवाद कर बताने का काम करते रहे। इस तरह सीएम ने दस मिनट तक अपना संबोधन दिया। इलैया राजा टी ने इस दौरान रीवा, ग्वालियर, सागर में टूरिज्म की संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने तमिल भाषा में एमपी में निवेश के लिए अन्य सेक्टर में उपलब्ध संसाधनों और एमपी सरकार की नीतियों के बारे में बताया।