समिट के दूसरे दिन CM मोहन की बड़ी घोषणा, भोपाल-इंदौर बनेंगे महानगर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने इंदौर और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन शहरों के रूप में विकसित करने की योजना की घोषणा की, जिससे इन शहरों को मुंबई और दिल्ली की तरह उन्नत बनाया जा सके। इसके साथ ही, प्रदेश के अन्य शहरों को इंदौर की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दिशा में कार्य तेजी से प्रारंभ किया जाएगा, जिससे राज्य के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि पहले उद्योगों को एकजुट किया जाएगा और फिर अगले 25 वर्षों में भोपाल और इंदौर को पूरी तरह विकसित किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर की सराहना करते हुए कहा कि जब अधिकारियों ने आशंका जताई थी कि भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित नहीं की जा सकती, तब खट्टर ने यह सुनिश्चित किया कि यह समिट भोपाल में ही हो। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को प्रदेश की औद्योगिक प्रगति के लिए मील का पत्थर बताया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटन सिटी की अवधारणा लागू करने की घोषणा की। इस योजना के तहत इंदौर, देवास, धार, पीथमपुर, उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों को एक सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां सड़क, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसी तरह, भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी में भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और सीहोर के कुछ क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, ताकि यह एक संगठित और विकसित शहरी क्षेत्र बन सके। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश में बेहतर शहरीकरण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष रूप से शामिल होंगे। वे शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे और आयोजन स्थल पर विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे समापन सत्र आयोजित होगा, जिसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन “फॉरवर्ड मध्य प्रदेश” का प्रजेंटेशन देंगे। इस सत्र में प्रमुख उद्योगपति अपने विचार साझा करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव समापन भाषण देंगे। समिट के समापन के बाद शाम 6 बजे मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी, जहां समिट की प्रमुख उपलब्धियों और आगे की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।