स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा और बालाघाट पहुंचे सीएम मोहन यादव की जोरदार एंट्री हुई। रोड शो और सभा के साथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव, सात पार्षद, जनपद सदस्यों समेत दर्जनभर से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीएम के सामने भाजपा की सदस्यता ले ली। भले ही पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की भाजपा में ज्वाइनिंग टल गई हो, लेकिन आज बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की ज्वाइनिंग से सियासी हलचल बढ़ गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। यादव ने चंदन गांव से रोड से प्रारंभ किया। जिनका जगह-जगह फूल बरसाकर कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया।
सीएम मोहन ने कहा, संकल्प पत्र का हर वचन पूरा करेंगे
सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश में विकास नहीं हुआ। अब भाजपा की सरकार है। सत्य है कि कोई आज आएगा, तो कोई कल आएगा। सबके साथ मिलकर विकास करना है। कोई गरीब नहीं कोई अमीर नहीं। सब भारत मां के लाल हैं। सुनिए बहनें, सभी योजनाएं चालू रहेंगी। संकल्प पत्र के हर वचन पूरा करेंगे। देश और प्रदेश को नम्बर बनाने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाना है। सीएम ने लोगों को सरकार बनाने संकल्प दिलाया।
छिंदवाड़ा: दिल खोलकर बरसाया खजाना, दिया 104 करोड़
पोला ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में सीएम यादव के सामने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री, सात कांग्रेस पार्षद समेत जनपद सदस्य के साथ बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ली। चंदन गांव में भाजपा कार्यकर्ता जेसीबी के ऊपर खड़े होकर फूल बरसाते नजर आए। वहीं, युवा मोर्चा के द्वारा भी उनका स्वागत किया गया। वही डॉ. यादव का आदिवासी नृत्य के बीच सभा स्थल पर आगमन हुआ। सीएम बनने के बाद यह उनका दूसरा छिंदवाड़ा दौरा है। यहां से रोड शो करते हुए पोला ग्राउंड में सभा हुई। मंच से उन्होंने 104 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
एक मार्च को आएंगे 1250 रुपए: सीएम मोहन
पहली बार बालाघाट आए सीएम मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले माह त्यौहारों के कारण एक मार्च को ही लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे। होली और महाशिवरात्रि पर्व के कारण सरकार पहले राशि प्रदान करेगी। यादव ने अपने प्रथम आगमन पर जनता को 761.54 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। यह सौगात नए स्कूलों, सडक़ों और स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा बढ़ाने दी गई। बालाघाट में जल्द ही आयुर्वेद कालेज खुलेगा। सीएम ने कहा कि जिन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया, वो अभागे हैं। कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे और विक्की पटेल भी मौजूद रहे।
विधायकों के सामने ही सीएम ने कांग्रेस को धोया
सीएम यादव ने कहा कि देश के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा के साथ सुर मिला रहे हैं कि अबकी बार चार सौ पार, फिर भाजपा की सरकार इससे ये साबित होता है कि पक्ष, विपक्ष, प्रकृति व परमात्मा की मर्जी है। विरोध भी आपके सुर में सुर मिला रहे तो उनके मुंह में घी-शक्कर, हमको बस मजबूत कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभानी है बाकि तीसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी व भाजपा की सरकार बनने जा रही है।