नीतीश कुमार : बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि एक करोड़ 11 लाख लोगों के खाते में भेज दी है। अब वृद्धजन पेंशन, निशक्तता पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य योजनाओं के लाभुकों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये मिलेंगे। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1227 करोड़ रुपये सीधे खातों में ट्रांसफर किए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हर महीने 10 तारीख तक पेंशन की राशि खाते में पहुंचाई जाए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई बातें भी कहीं।
महीने की 10 तारीख को आपके खाते में 1100 रुपये भेजे जाएंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख को आपके खाते में 1100 रुपये आएंगे। उन्होंने लालू सरकार की बातें याद दिलाईं और कहा कि 2005 से पहले क्या हुआ था, वह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है और नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण भी दिया है। अब महिलाएं बहुत खुश हैं और उनकी स्थिति बेहतर हुई है।
आयुष्मान भारत कार्ड सभी को देने का आदेश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी लोग स्वस्थ और खुश रहें। इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा है कि सभी को आयुष्मान भारत कार्ड जरूर दिया जाए। इससे जब भी कोई बीमार पड़ेगा, उसे मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्होंने बताया कि वृद्ध लोग, विधवा महिलाएं और दिव्यांगजन समाज के अहम हिस्से हैं। उनकी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सीएम का यह संदेश है कि हर व्यक्ति को सही स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए ताकि वे सुखी और स्वस्थ जीवन जी सकें।