सीएम बोले-:अब ग्रीन सिटी में नंबर 1 बनेगा इंदौर, 21 हज़ार लोगो ने बीएसएफ रेंज पर लगाए 80 हज़ार पौधे

51 लाख पौधे लगाने के महाअभियान के तहत कल 7 जुलाई रविवार को बीएसएफ रेंज में 80 हजार से अधिक पौधे लगाए गए। इसमें लिए 21 हजार से अधिक लोगों ने पौधे लगाए। आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी-अपनी मां के नाम पौधे रोपे। इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि अब ग्रीन सिटी में भी इंदौर नंबर 1 बनेगा।

देश में 140 करोड़ पेड़ लगाने का महाअभियान : भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव ने कहा- प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान का लोकार्पण किया। उसके बाद पूरे देश में 140 करोड़ पेड़ लगाने का महाअभियान चल रहा है। जीवन देने वाली मां और प्रकृति मां के प्रति सम्मान का यह सबसे अच्छी कोशिश है। ऐसे में क्लीन इंदौर के साथ ग्रीन इंदौर का अभियान प्रशंसनीय है।