सीएम सचिवालय से पीएस के बाद दो Deputy Secretary को हटाया

स्वतंत्र समय, भोपाल

राज्य सरकार ने सीएम सचिवालय से प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों की विभागों में वापसी करने के बाद अब दो उपसचिव ( Deputy Secretary ) को भी सीएम सचिवालय से बाहर कर दिया है। दोनों की अधिकारियों की पदस्थापना अलग-अलग विभागों में की गई है। एक अफसर को तो सीएम स्वैच्छानुदान में लापरवाही की वजह से हटाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने दो Deputy Secretary हटाए

सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को सीएम सचिवालय में पदस्थ उपसचिव ( Deputy Secretary ) एवं 2008 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हृदयेश श्रीवास्तव को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग का उपसचिव बनाया है। इसी तरह सीएम निवास में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल से ओएसडी के रूप में सेवाएं दे रहे तहसीलदार और अब प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मनीष श्रीवास्तव को विभागाध्यक्ष कार्यालय में पदस्थ किया गया है। तीन साल से अधिक समय से सीएम निवास में पदस्थ श्रीवास्तव को प्रभारी उपायुक्त प्रमुख राजस्व आयुक्त पदस्थ किया गया है। इसके पहले सीएम सचिवालय में पदस्थ प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र सिंह को दो दिन पहले ही तबादला कर दिया गया था।

अक्षय सिंह पुनर्गठन आयोग के सचिव होंगे

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में जीएडी में अपर सचिव के पद पर पदस्थ अक्षय कुमार सिंह को गठित प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस आयोग के सदस्य के रूप में रिटायर्ड एसीएस मनोज श्रीवास्तव और रिटायर्ड संभागायुक्त मुकेश शुक्ला की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है।