CM शिवराज का फिर दिखा अलग अंदाज, जोरों-शोरों से किया ‘लाडली बहना योजना’ का प्रचार-प्रसार, अब तक कई फॉर्म हुए जमा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 से हो गई थी। इस योजन के तहत मध्प्रदेश के हर बेटी और बहन को हर महीने 1000 रुपए की धन राशी उनके बैंक खाते में डाली जाएगी, यानि हर बेटी और बहन को साल के 12000 रुपए मिलेगे। हमारे देश में कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बहन – बेटियों को उच्च शिक्षा नही दे पाते है और इसी समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। वहीं इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद प्रचार-प्रसार का मोर्चा संभाल लिया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस योजना के तहत अब तक 83 लाख से ज्यादा आवेदन महिलाओं के द्वारा भरे जा चुके है।

इस दौरान वह आज शाजापुर दौरे पर है, जहां लाडली बहना योजना सम्मेलन में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सम्मलेन के चलते सीएम शिवराज शाजापुर जिले के शुजालपुर में करीब 4 घंटे रूककर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आपको बता दे कि ‘लाड़ली बहना योजना’ के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल जारी की गई है इसके बाद फाइनल सूची 31 मई को जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि ‘लाड़ली बहना योजना’ की पात्र महिलाओं के खाते में पहली राशि 10 जून को जारी की जाएगी।

Also Read – राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, मिलेगा DA वृद्धि का लाभ, इस दिन अकाउंट में आएंगे इतने रूपए

लाडली बहना योजना के तहत राज्य की करीब 1 करोड़ महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओ को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस योजना के तहत मध्य वर्गीय और गरीब परिवार की महिलाए ही फॉर्म भर पाएगी। इस योजन के लिए कुछ उम्र सीमा लागू की गई है जिनकी उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए जो भी महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं उन्हें लाडली बहना योजना ईकेवाईसी (Ladli Bahna Yojana ekyc) करवाना होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।