CM शिवराज ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, अब ऐसे मिलेगा 8 हजार रुपए महीना, जानिए पूरी अपडेट

मध्यप्रदेश में ऐसे कई लोग है जिन्हें नौकरी की सख्त आवश्यकता है। ऐसे में अब हाल ही में सबसे अधिक भर्ती निकाली गई है। आम वर्षो की तुलना में इस बार सबसे अधिक भर्ती निकाली है। हाल ही में CM शिवराज द्वारा कई बड़ी घोषणाएं की गई है। दरअसल, सीएम शिवराज ने 1 लाख पदों पर भर्ती को लेकर लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

शिवराज ने की ये बड़ी घोषणा

यह तो सभी जानते है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 2023 के अंत तक 1 लाख पदों पर भर्ती का वादा किया था। जिसे आने वाले महीने 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें ये बात सीएम ने नीमच में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही है। इसी के साथ शिवराज ने बेरोजगार युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण और प्रतिमाह 8000 रुपये देने की जानकारी भी दी।

एक लाख भर्ती का लक्ष्य 15 अगस्त तक करना है पूरा

जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री शुक्रवार को नीमच शहर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के 231760 युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य स्वरोजगार योजना के तहत 2779 करोड़ का ऋण वितरित किया है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि, प्रदेश में निकली विभिन्न पदों पर एक लाख भर्ती का लक्ष्य 15 अगस्त 2023 पूरा कर लिया जाएगा।

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

अब युवाओं को मिलेगा 8000 रुपये तक का मानदेय

जानकारी के लिए बता दें स्वरोजगार योजना, लर्न एंड अर्न योजना एवं सरकारी भर्ती के तहत सभी युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं स्किल के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के जरिए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ हर महीने 8000 रुपये तक का मानदेय भी मिलेगा।

प्रदेश में निकली है कई विभाग में भर्तियां

इस समय पर प्रदेश में कई विभाग में भर्तियां निकली है। इसमें सबसे बड़ी भर्ती ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के तहत पटवारी एवं अन्य पदों के लिए निकाली है। जिसके लिए वर्तमान में परीक्षा कार्यक्रम जारी है इसके अलावा एमपीपीएससी ग्रुप 4 और ग्रुप 5 के तहत भी कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। वर्तमान में इन पदों के लिए आवेदन भरे जा रहा है। आवेदन के बाद जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।