CM शिवराज ने MP की बहनों को दी एक और बड़ी सौगात, लाडली बहना आवास योजना का किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को एक और सौगात दी है। उन्होंने राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। योजना में विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गये परिवारों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में अपना आवास मिलेगा। योजना से 4 लाख 75 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। राज्य शासन ने योजना के हितग्राहियों के चयन करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। हितग्राहियों से 17 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज फिर एक नई क्रांति की शुरुआत हो रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मेरी बहनों मेरी जिंदगी का मकसद आपकी जिंदगी बदलने है। मेरा जन्म ही आपके कासन को दूर करने के लिए हुआ है। मैं सरकार नहीं परिवार चल रहा हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना में कई लोगों के नाम नहीं है इसलिए यह मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना बनाई गई है।

Also Read – Bank : 1 साल की FD पर अब मिलेगा 7.40% ब्याज, केनरा बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव

इन्हें भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में वे परिवार शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा दो से कम कमरों वाले कच्चे मकानों में निवासरत हो, मोटरयुक्त चौपहिया वाहन स्वामी नहीं हो या जिनके परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं होए उसकी मासिक आय 12 हज़ार या कम हो. साथ ही परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो और 2.5 एकड़ या इससे कम सिंचित भूमि हो अथवा 5 एकड़ से कम असिंचित कृषि भूमि हो.

नि:शुल्क भरे जाएंगे आवेदन

लाडली बहना आवास योजना के लिए सभी आवेदन निशुल्क भरे जाएंगे। योजना के फॉर्म हर गांव में भरे जाएंगे, कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला रसोई गैस योजना की बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।