Amit Shah के खिलाफ गलत बयानबाजी कर फंसे सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र

स्वतंत्र समय, बेंगलुरु

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) के खिलाफ हाल ही में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस पर भाजपा भडक़ गई। उसका कहना है कि जो लोग अपने पिता के नाम पर सत्ता में आते हैं, वे इस तरह का व्यवहार करते हैं। भाजपा नेता चलवादी नारायणस्वामी ने कहा-यह उपद्रवी संस्कृति भाजपा में मौजूद नहीं है। यह कांग्रेस का मामला है। कांग्रेस दूसरों पर आरोप लगाती है लेकिन असल में वे ही ऐसा करती है। भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा-यतींद्र अपने पिता के नाम पर राजनीति में आए। अमित शाह ऐसे नहीं हैं। उन्होंने बूथ स्तर पर काम किया और फिर शीर्ष पर पहुंचे। वह अपने पिता के नाम पर राजनीति में नहीं आए।

वह एक छोटा बच्चा है: मुनीस्वामी

भाजपा सांसद एस मुनीस्वामी ने कहा-सिद्धारमैया ने मैसूर से यतींद्र को टिकट देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया। वह निराश हैं और इसलिए यह सब कह रहे हैं। वह एक छोटे बच्चे हैं और उसे राजनीति का कोई अनुभव नहीं है।