सोरेन बेईमानी का नमूना, वे सजा काटकर आए : CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने सोमवार को झारखंड के कांके विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. जीतू चरण राम के समर्थन में जनसभा की। सीएम ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- इस बेईमानों की सरकार में पीए के पास 40 करोड़ मिल रहे हैं। 100-100 के नोटों की रेल भर दो तो पूरी रेल कम पड़ जाए। मेहनत करने वाले लोग अपने खून को पसीना कर रहे हैं और ये हमारे बाल बच्चों का पेट काटकर ये बेईमान लूटकर ले जा रहे हैं।

CM Mohan Yadav ने कहा मैं तो सोचता हूं तो डर जाता हूं

सीएम यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा-ये चुनाव हेमंत सोरेन और भाजपा का नहीं, बेईमानी और ईमानदारी का है। बेइमानी का नमूना सबको मालूम है जो जेल की सजा काटकर आ रहे हैं। लेकिन, हिम्मत देखो… मैं तो इस बात को कभी सोचता हूं तो डर जाता हूं। मैं भी सरकार का मुखिया हूं लेकिन सरकार का मुखिया अगर ये करने लगेगा तो डूब मरना पडेगा। हम भगवान राम के देश में रहते हैं। डॉ. यादव ने कहा- दिल से बात ऐसी निकल रही है कि तलवार से विदेश वालों की खटाखट हो रही है। कांग्रेस-जेएमएम के लोग दिखने हैं, इनके पीछे असली में कोई और हैं। इनकी सरकार-सत्ता केवल झूठ बोलने के लिए है। उन्होंने कहा- मैं आपको डरा नहीं रहा हूं लेकिन ये चुनाव इस बात का है कि हम अपने देवी-देवताओं की पूजा, और होली दीवाली आगे मनाना है कि नहीं? ये घुसपैठिए आएंगे तो जो हाल वहां होने वाले हैं, ये दुर्भाग्यशाली रूप से यहां कराने वाले हैं।

हिंदू और आदिवासी आबादी घटी, बांग्लादेशी हक मार रहे

सीएम डॉ. यादव ने कहा- मैं यहां आते वक्त हेलिकॉप्टर में आबादी का रिकॉर्ड देखते हुए आ रहा था। इस राज्य में 7 प्रतिशत हिन्दू कम हुए हैं। आदिवासी भाई बहन 40-41 प्रतिशत थे वो 28 प्रतिशत रह गए। आबादी बढ़ रही है तो ये बढऩा चाहिए। ये लोग कहां गए? ये बाहर वालों को घुसेड़ते जा रहे हैं। लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर न केवल आपके रोजगार पर कब्जा कर रहे हैं। बल्कि आपकी दुकान, मकान पर कब्जा कर रहे हैं और आपके हक को मार रहे हैं। आपके बच्चों के लिए संकट खड़ा कर रहे हैं।

कश्मीर जैसे हाल झारखंड में होंगे

सीएम ने कहा- अकेले जम्मू-कश्मीर में 40 हजार हत्याओं का पाप कांग्रेस के माथे है। बाबा अमरनाथ, शंकराचार्य की गुफा, कश्मीर श्रृंगऋषि की पवित्र भूमि थी। लेकिन, कांग्रेस के कुकर्मों के कारण जो कश्मीर में हालत हुई वो कल झारखंड में होगी। झारखंड के लिए हमारी पार्टी ने ये तय कि ये अलग राज्य बनना चाहिए। बिहार के साथ जुडक़र इस राज्य के लोगों की उन्नति नहीं हो रही। इस राज्य में क्या नहीं है? अटल जी ने जब राज्य बनाने की घोषणा की थी कि ये राज्य सबसे नंबर वन का राज्य होगा। अटल जी को मालूम नहीं था कि ये बेईमानों की सरकार आएगी।