आज शनिवार को प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय गृह मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आ रहे है। दोपहर 3 बजे सीएम यादव भोपाल से और सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। आपको बता दें कि सीएम यादव और सिंधिया ग्वालियर में विकास कार्यो का निरीक्षण और योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
सीएम यादव और सिंधिया ग्वालियर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 281.81 करोड़ के लागत से होने वाले विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और सांसद भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि आज ग्वालियर में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सारी तैयारियों का जायजा लिया और कमियां पूरी कराई। गौरतलब है कि ग्वालियर शहर लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार को ग्वालियर के हजीरा थाने के पास बिरला नगर में अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है । इसी सिलसिले में सीएम यादव और सिंधिया आज दोपहर को ग्वालियर आ रहे है।