CM यादव ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, X पर देशवासियों की दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

भाजपा के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म दिवस पर आज शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और परिसर में स्थित ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि – भगवान कृष्ण की तरह ही ठाकरे जी ने संघर्ष किया। उन्होंने कई लोगो को खड़ा किया। ठाकरे जी के जीवन के कई पक्ष है। उन्होंने कई लोगो के आंसू पोंछे। हमने भगवान को नहीं देखा, लेकिन ऐसे कई महापुरुष है जो भगवान की भूमिका में हमारे सामने रहे।

सीएम यादव ने कहा कि –  हेडगोवर ने साल 1925 में देख लिया था कि देश आजाद होगा, लेकिन आजादी के साथ राष्ट्रभक्त लोगों की फौज खड़ी करनी होगी, कई जीवन देने होंगे। बीजेपी बलिदानिओं की परंपरा है। इसके बाद सीएम शौर्य स्मारक पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर सीएम के साथ भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और महापौर मालती राय समेत कई भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

साथ ही मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि – “जीवन के संघर्षों और कष्टों के बीच जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आदर्श जीवन का उदाहरण प्रस्तुत किया। वह हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। इस पावन पर्व पर मैं भगवान श्री गोपालकृष्ण से सभी के सुख, शांति और समृद्धि, कल्याण की मंगलकामना करता हूं।”