CM यादव ने किसानों को दी बड़ी सौगात, भावांतर योजना के रजिस्ट्रेशन शुरु, जानिए फायदा

Bhawantar Scheme Registration : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार किसानो के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। किसानों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना शूरू की है। जिसके रजिस्ट्रेशन आज शुक्रवार 3 अक्टूबर से शूरु हो चुके है। सीएम यादव ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए इस योजना को शुरू किया है।

इस योजना के माध्यम से किसानों को फसल पर एमएसपी से कम दाम मिलते है, तो फसल के उचित दाम, जो कि किसान को मिलना चाहिए, उसके बराबर करने में आने वाली अंतर राशि की भरपाई प्रदेश सरकार स्वयं करेगी।

ताकि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिल सके।किसानो को नुकसान को पाटने और फसलों का उचित मूल्य दिलवाने के उद्धेश्य से भावांतर योजना शुरू की गई है। लेकिन ये योजना केवल सोयबीन की फसल के लिए है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोयाबीन के लिए MSP 5328 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से घोषित की है। अगर किसान को उसकी फसल पर MSP से कम दाम मिल रहे है तो सरकार की तरफ से दो स्थितियों में इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा।

एक तो ये कि अगर मंडी में रेट MSP से कम हैं, लेकिन राज्य सरकार के घोषित मॉडल रेट से ज्यादा हैं, तो MSP और मूल्य का अंतर मिलेगा। वहीं अगर मंडी रेट कम हैं, तो MSP और मॉडल रेट का अंतर मोहन सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भावांतर योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 से शुरू की गई है। इसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी 17 अक्टूबर 2025 है, यानी 17 अक्टूबर तक ही किसान आवेदन कर सकेंगे।

भावांतर योजना का लाभ लेने वाले किसान एमपी ऑनलाइन केंद्रो, कियोस्क सेंटर ग्राम की सोसायटी या फिर मंडियों में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आप भी पंजीकृत किसान है, तो भावांतर योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।