गौतमपुरा में मंगलवार का दिन उत्साह और उल्लास से भरा रहा, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर भुगतान कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शानदार रोड शो किया। मुख्य मार्गों पर उमड़ी भीड़ और लोगों के उत्साह ने पूरे नगर को उत्सव जैसी रोशनी से भर दिया।
रोड शो की शुरुआत गांधी चौक से
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रोड शो गांधी चौक से शुरू हुआ, जहाँ उन्होंने स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान देने वाले अमर बलिदानियों को नमन करते हुए यात्रा का प्रारंभ किया। रोड शो का समापन ऐतिहासिक अचलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ, जहाँ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

खुले रथ में जनदर्शन, पूरे मार्ग पर उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री जी खुले रथ में सवार होकर मुख्य मार्गों से गुजरे और रास्ते भर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथ हिलाकर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया। युवा, महिलाएँ, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में रोड शो में शामिल हुए, जिसने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
किसानों और महिलाओं ने जताया आभार
रोड शो के दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि भावांतर भुगतान योजना से उन्हें आर्थिक राहत मिली है। वहीं महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा और अभिनंदन से पूरा मार्ग स्वागत के रंगों से सराबोर हो गया।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
इस रोड शो में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, और स्थानीय विधायक मनोज पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। उनके शामिल होने से कार्यक्रम का महत्व और अधिक बढ़ गया।
मुख्यमंत्री ने सम्मान का विनम्रता से किया प्रत्युत्तर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूरे सफर में हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि जनता का प्रेम ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। जनसमुदाय की भारी उपस्थिति ने गौतमपुरा को उत्सव के रंगों से भर दिया और नगर में एक यादगार वातावरण निर्मित हुआ।