CM यादव ने की प्रधानमंत्री से खास मुलाकात, बोले- PM से मार्गदर्शन प्राप्त किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली प्रवास पर है। आज गुरूवार को सीएम ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से सौजन्य मुलाकात की। पीएम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने गृह एवं सहकारिया मंत्री अमित शाह से संसद भवन में सौजन्य भेंट की और कई विषयों पर चर्चा की।

साथ ही आज सीएम केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके निवास पर भेंट करने पहुंचे। बता दें कि सीएम यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि – “आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। हम राज्य के विकास के लिए काम कर रहे है और भारत सरकार के मंत्री अलग-अलग प्रकार से हमें प्रोत्साहन देते है। हम उनकी मदद से सरकार में अच्छे से काम करते है।”

आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल मानचित्र पर स्थापित करने के लिए दिल्ली मे आयोजित समिट में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में हो रहा है। सीएम भारत मंडपम में स्थापित मध्यप्रदेश राज्य के पवेलियन का भ्रमण करेंगे।