कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में CM यादव का बड़ा ऐलान, बोले- “जनता को तुरंत मिले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ”

Bhopal news : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों, कमिश्नरों और वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संवाद किया और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवा प्रदान करना है।

डॉ. यादव ने अधिकारियों से कहा कि हर जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर लोगों तक पहुंचे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण और रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं पर फोकस करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर अधिकारी को “जनता का सेवक” बनकर कार्य करना चाहिए और जिला प्रशासन की छवि जनता के विश्वास से तय होती है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे फील्ड विजिट बढ़ाएं और जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में इसी बात पर मंथन किया जाएगा कि शासन व्यवस्था को और अधिक सहज, सरल, बेहतर, पारदर्शी और विकेंद्रीकृत कैसे बनाया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ और अधिक शीघ्रता से जनता तक पहुंच सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र सरकार की मंशा “सशक्त प्रशासन, समृद्ध प्रदेश” की है और इसके लिए हर अधिकारी को पूरी निष्ठा से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अधिकारी इसके लिए संवेदनशीलता से कार्य करें। कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।