CM यादव ने नड्डा से की मुलाकात, प्रदेश में बढ़ेगा मेडिकल शिक्षा का दायरा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में पीपीपी मॉडल पर विकसित होने वाले चार नए मेडिकल कॉलेजों के भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए नड्डा को आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम इसी माह आयोजित किए जाने की योजना है।

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर जोर

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है। शिक्षा, बुनियादी ढांचा और चिकित्सा सेवाओं में व्यापक सुधार के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, जो पन्ना, बैतूल, कटनी और धार जिलों में खोले जाएंगे। इन संस्थानों के शुरू होने से मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और व्यापक होगा।

भूमि पूजन के लिए मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति जताई। दोनों के बीच हुई बातचीत सकारात्मक रही और तय किया गया कि जल्द ही भूमि पूजन की आधिकारिक तिथि घोषित की जाएगी।

इन नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से प्रदेश में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।