स्वतंत्र समय, इंदौर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 10 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिये इंदौर संभाग के बदनावर के खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सड़कों और फ्लाय ओवर ( flyover ) की बड़ी सौगातें देंगे। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े 11 बजे आयोजित किया गया है।
flyover की किया जाएगा शिलान्यास
इस कार्यक्रम के माध्यम से वे उज्जैन-बदनावर खंड एनएच 752डी पर नवनिर्मित 4 लेन सडक़ का लोकार्पण करेंगे। साथ ही इनके द्वारा उज्जैन-गरोठ एनएच के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाईवे, उज्जैन-गरोठ एनएच 752डी के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाईवे, जीरापुर-सुसनेर-मध्य प्रदेश एवं राजस्थान बॉर्डर एनएच 752डी खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सडक़ तथा बाकानेर घाट पर पेव्ड शोल्डर के साथ अतिरिक्त 3 लेन सडक़ का भी लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम में संदलपुर-नसरुल्लागंज खंड पर 4-लेन सडक़, चंदेरी-पिछोर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सडक़, इंदौर-गुजरात खंड पर 7 फ्लाय ओवर व अंडरपास, शाजापुर, कनासिया एवं एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में 3 फ्लाय ओवर व अंडरपास तथा रसलपुर जंक्शन पर फ्लाय ओवर के कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा।