स्पेन पहुंचे CM यादव, MP में इंटरनेशनल लेवल की फिल्म शूटिंग के लिए स्पेन फिल्म इंडस्ट्री के चेयरमेन से करेंगे चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 दिन के लिए 16 जुलाई से 19 जुलाई तक स्पेन यात्रा पर पहुंच गए है। जहां सीएम स्पेन फिल्म आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि स्पेन में मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म शूटिंग और सहयोग पर चर्चा की जाएगी। सीएम स्पेन में प्राडो म्यूजियम का भ्रमण भी करेंगे।

आपको बता दें कि आज स्पेन में सीएम यादव का जोरदार स्वागत किया गया। हाल ही में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इससे पहले उनका दुबई का दौरा मध्यप्रदेश के लिए काफी सकारात्मक रहा। साथ ही आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुबई में हमारी गतिविधि को आगे बढ़ाना है।

सीएम ने कहा कि इसी आधार पर हमने स्पेन और दुबई का दौरा बनाया। टूरिज्म हो, माइनिंग हो, अलग-अलग प्रकार की फूड इंडस्ट्री हो, हर स्थान पर हमें स्कोप मिला है। मैं उम्मीद करता हूं कि स्पेन का दौरा भी इसी प्रकार होगा।

बता दें कि सीएम यादव मंगलवार की रात विमान से मैड्रिड पहुंचे। स्पेन के मैड्रिड स्थित ला लिगा के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएम यादव से मुलाकात की। साथ ही सीएम यादव को स्मृति स्वरूप फुटबॉल भेंट की। स्पेन प्रवास के पहले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव, भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक से शिष्टाचार भेंट के बाद ‘इनवेस्ट इन मध्यप्रदेश’ बिजनेस फोरम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेश और रोजगार के नये अवसरों को सृजित करने के लिये वहां के उद्योगपतियों को निवेश के लिये सरकार की सरल और उपयोगी नीतियों से अवगत करवायेंगे। इससे प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

रोजगार सृजन के साथ तकनीकी उन्नयन और संस्कृति से अवगत होकर निवेशकों के माध्यम से मध्यप्रदेश को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। औद्योगिक विकास और आर्थिक रूप से समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने में उनकी यह यात्रा कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों को पर्यटन, आईटी एवं अधोसंरचना क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिये आकर्षित करेंगे।