आज बिहार दौरे पर रहेंगे CM यादव, ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अक्टूबर 2025 को पटना (बिहार) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे का आयोजन मुख्यमंत्री कार्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा किया गया है। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री निजी विमान और हेलीकॉप्टर का उपयोग करके विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

यात्रा का विवरण

सुबह 11:05 बजे मुख्यमंत्री भोपाल के स्टेट हंगर से निजी विमान (VT-SSR) से प्रस्थान करेंगे। 12:30 बजे वे पटना एयरपोर्ट पहुँचेंगे। इसके बाद 12:45 बजे कदमकुआं स्थित कांग्रेस ग्राउंड (V.S. Kumhrar) में अपने स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

13:25 बजे मुख्यमंत्री कांग्रेस ग्राउंड से निजी कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 13:45 बजे पुनः पटना एयरपोर्ट पहुँचेंगे। इसके बाद 14:00 बजे निजी हेलीकॉप्टर (VT-SSO) के माध्यम से परवती हाई स्कूल मैदान, विक्रम (V.S. Vikram) में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

वापसी कार्यक्रम

14:45 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पटना एयरपोर्ट पहुँचेंगे। 15:05 बजे निजी विमान (VT-SSR) से भोपाल के लिए रवाना होंगे और 16:30 बजे भोपाल के स्टेट हंगर पर सुरक्षित रूप से उतरेंगे।

सुरक्षा और व्यवस्था

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान चालक और सुरक्षा अधिकारी, पुलिस अधिकारी, राज्य प्रोटोकॉल टीम और स्थानीय प्रशासन सभी कार्यक्रमों में तैनात रहेंगे। दौरे की पूरी योजना मुख्यमंत्री कार्यालय, मध्यप्रदेश के अपर सचिव चंद्रशेखर वालिम्बे द्वारा तैयार की गई है।