कल बिहार दौरे पर रहेंगे CM यादव, जानें क्या रहेगा पूरा शेड्यूल?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 2 नवंबर (रविवार) को एक बार फिर बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। यह दौरा चुनावी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

फुलपरास विधानसभा से होगी दौरे की शुरुआत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने बिहार दौरे की शुरुआत फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10:40 बजे भेजा प्रखंड, मधेपुर पहुंचेंगे। यहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों से संवाद करेंगे।

मधेपुर और पिपरा में करेंगे जनता से सीधा संवाद

फुलपरास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे फोकचाहा स्थित सुंदर विराजित प्रखंड मधेपुर जाएंगे। यहां वे स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए विकास योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।
इसके बाद उनका काफिला पिपरा विधानसभा के किशनपुर पहुंचेगा, जहां वे सुबह 11:55 बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

सुपौल में आमसभा, जनता से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अगला पड़ाव सुपौल विधानसभा क्षेत्र का किशनपुर रहेगा। वे दोपहर 12:40 बजे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में मुख्यमंत्री जनता को केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, विशेष रूप से किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे।

फतुहा हेलीपैड पर स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

सुपौल से कार्यक्रम समाप्त कर मुख्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे फतुहा हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वे स्थानीय प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।

पटना से होगी वापसी

दिनभर के व्यस्त कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सायं 4:10 बजे पटना हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। वहां से वे अपने अगले कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि दौरा सुरक्षित और समयानुसार संपन्न हो सके।