आज रतलाम आएंगे CM यादव, गांवों में अतिवृष्टि से खराब फसलों का लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को रतलाम दौरा करेंगे। रतलाम में भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें खराब हो चुकी है। सीएम यादव रतलाम के सैलाना और पिपलौदा क्षेत्र में फसलों का निरीक्षण करने आएंगे और किसानों से सीधे बातचीत कर हालातो की जानकारी लेंगे।

दोपहर 3 बजे सीएम झाबुआ जिले के पेटलावद से हेलिकॉप्टर से सैलाना पहुंचेंगे।  सैलाना पर बनाए गए हैलिपेड पर उतरने के बाद सीएम सड़क मार्ग से पिपलौदा रोड़ के करिया गांव और आम्बा समेत अन्य गांवो में भी जाएंगे। इन गांवों मे अगस्त- सितंबर की बारिश में फसलें पूरी तरह से खराब हो गई है। यहां किसानों से चर्चा और खराब फसलों के निरीक्षण के बाद सीएम यादव  करीब 3.45 बजे सैलाना से गांधी सागर, मंदसौर के लिए रवाना होंगे।

सीएम यादव के आने की सूचना मिलते ही कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार सहित प्रशासनिक अमला सैलाना और आम्बा क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। अधिकारियों ने स्वयं जाकर खेतों में फसले देखीं और किसानों से बात की। मुख्यमंत्री दौरे को लेकर क्षेत्र में यातायात सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही है।

 मुख्यमंत्री दौरे को लेकर किसानों को उम्मीद जागी है कि सरकार जल्द ही खराब फसलों के लिए उन्हें मुआवजा और राहत पैकेज देने के लिए कोई निर्णय ले सकती है। क्योंकि लगातार हो रही अतिवृष्टि से रतलाम जिले में कई गांवों में फसलों का भारी नुकसान पहुंचा है।

आपको बतादे कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद शाम 4 से 5 बजे तक प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री एवं रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुवर विजय शाह कलेक्ट्रेट में अतिवृष्टि से खराब फसलों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे। प्रभारी मंत्री भी पेटलावद से सीधे कार से रतलाम पहुंचेंगे।