मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों देश और विदेश में निवेशकों को मध्य प्रदेश की ओर आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। प्रदेश की प्राकृतिक संपदाओं, उद्योग-हितैषी नीतियों और मजबूत औद्योगिक आधारभूत संरचना को प्रस्तुत कर वे निवेशकों को भरोसा दिला रहे हैं। हाल ही में वे दिल्ली में निवेशकों से मिले थे और अब इसी कड़ी में 10 सितंबर को वे कोलकाता जाएंगे।
उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकातें
कोलकाता दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत बैठकों का आयोजन करेंगे। इन चर्चाओं में टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ESDM), फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश संभावनाओं पर खास फोकस किया जाएगा। इस दौरान राज्य में उपलब्ध व्यावसायिक साझेदारी के अवसर भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
पीएम मित्रा पार्क और नई नीतियों पर फोकस
कोलकाता में होने वाले इंटरैक्टिव सेशन की खासियत यह होगी कि इसमें पीएम मित्रा पार्क की संभावनाओं को विस्तार से रखा जाएगा। साथ ही निवेशकों को राज्य की 18 नई निवेश नीतियों, इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स और प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ‘Ease of Doing Business’ के तहत राज्य द्वारा दिए जा रहे सरल वातावरण और नीतिगत पारदर्शिता पर भी जोर दिया जाएगा।
फिल्म के जरिए निवेश माहौल की झलक
कार्यक्रम के दौरान “Infinite Possibilities in Madhya Pradesh” शीर्षक से एक विशेष फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में प्रदेश की औद्योगिक प्रगति, निवेश-अनुकूल नीतियां और आधुनिक आधारभूत ढांचे को विस्तार से दिखाया जाएगा। इसका उद्देश्य निवेशकों को यह बताना है कि मध्य प्रदेश में निवेश करना क्यों लाभकारी साबित हो सकता है।
उद्योग विभाग की विस्तृत प्रस्तुति
कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह निवेशकों को विस्तृत प्रस्तुति देंगे। इसमें राज्य की प्रमुख औद्योगिक परियोजनाओं, नए अवसरों और नीतिगत प्रावधानों की जानकारी साझा की जाएगी। इससे निवेशकों को प्रदेश में निवेश से होने वाले लाभ और दी जाने वाली सुविधाओं की स्पष्ट समझ मिलेगी।