Mandsour News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मंदसौर दौरे पर है। शुक्रवार को वे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में रात रूके थे। वहीं शनिवार सुबह सीएम यादव हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन इस दौरान हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा होने से बैलून उड़ नहीं पाया और उसके निचले हिस्से में आग लग गई।
हालाकि तत्काल वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाया। वहीं दूसरी तरफ सीएम यादव जिस ट्रॉली में सवार थे, उसे सिक्योरिटी ने संभाले रखा, जिससे मुख्यमंत्री बिल्कुल सुरक्षित है।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम को गांधीनगर फॉरेस्ट रिट्रीट में गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत की थी। रात में वे रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में ही रूके थे। उन्होंने क्रुज पर सवार होकर चंबल डैम के बैक वॉटर एरिया भी घूना। वहीं आज सुबह वे रिट्रीट पहुंचे। यहां उन्होंने बोटिंग का आनंद उठाया।
आपको बता दें कि सीएम यादव सांसद सुधीर गुप्ता के साथ हॉट एयर बैलून के रोमांचकारी सफर पर निकल रहे थे, लेकिन उस वक्त हवा की रफ्तार ज्यादा थी। इस वजह से बैलून उड़ नहीं पाया। जब उसमें एयर भरी जा रही थी, तब वह नीचे झुक गया। जिससे निचले हिस्से में आग लग गई। सीएम यादव इसके ठीक नीचे ट्रॉली में थे। सिक्योरिटी ने ट्रॉली को संभाले रखा, जिससे वे सुरक्षित रहे और आग को कर्मचारियों ने तुरंत बुझाया।
वहीं इसके बाद मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे।
हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे। इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं। नागरिकों से निवेदन है कि वे असत्य और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।