सीएम योगी ने राहत के दिए निर्देश, बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान

सीएम योगी : मुख्यमंत्री योगी ने तूफान, बारिश और ओलावृष्टि को ध्यान में रखकर सभी प्रभावित जिलों के अफसरों को मदद कार्य तेजी से पूरा करने के आदेश दिए हैं। 14 और 15 जून को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा लें और राहत कार्यों पर नजर बनाए रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बिजली, आंधी, तूफान और बारिश जैसी आपदाओं में अगर किसी की जान या पशुओं की हानि होती है, तो तुरंत प्रभावितों को आर्थिक मदद दी जाए। घायल लोगों का सही इलाज सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है, उसका आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि उन्हें भी समय पर सहायता मिल सके। मुख्यमंत्री ने पूरे राहत कार्य में गंभीरता और तत्परता बनाए रखने पर जोर दिया।

मौसम विभाग का अलर्ट: आने वाले दिनों में बिगड़ सकता है मौसम

मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सहित आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

सोमवार को मौसम बिगड़ सकता है, वज्रपात की आशंका

उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, मथुरा, मुरादाबाद, अलीगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और उनके आसपास के क्षेत्रों में यह असर देखने को मिल सकता है। इनमें पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी शामिल हैं।