सीताराम ठाकुर, भोपाल
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम मोहन यादव से सिफारिश ( recommendation ) की है कि टीकमगढ़ शहर को पेयजल व्यवस्था के लिए जमरार बांध से पानी प्रदाय किया जाए। इस सिफारिश को अफसरों ने बी कैटेगरी में रखा है। जबकि पूर्व स्पीकर गिरीश गौतम एक कार्यपालन यंत्री का तबादला कराना चाहते है, इसलिए इस सिफारिश को ए-प्लस की श्रेणी में रखा गया है। मुख्यमंत्री मॉनिट में निपटाए जाने वाले मामले भी अजीबोगरीब श्रेणियों में देखने को मिलेंगे।
recommendation के लिए श्रेणियां दी गई है
मुख्यमंत्री मॉनिट में आने वाली समस्याएं, विकास कार्य और तबादलों को लेकर मंत्री, सांसद एवं विधायक सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों द्वारा की जाने वाली सिफारिशों ( recommendation ) पर किस कैटेगरी में काम करना है, उसके लिए श्रेणियां दी गई है। यदि ए-प्लस और ए श्रेणी है तो वह काम तत्काल होना है। यदि सीएम मॉनिट में ‘बी’ श्रेणी है तो बजट आदि की व्यवस्था कर काम कराए और ‘सी’ श्रेणी दी गई है तो इस काम को आराम से किया जाए। सीएम मॉनिट में भ्रष्टाचार से जुडेÞ मामले नहीं रखे जाते है, लेकिन विकास कार्य और समस्याओं को ही शामिल किया जाता है। उधर, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महेंद्र सागर तालाब के फीडर चैनल के सुधार, मरम्मत स्ट्रक्चर लाइनिंग कार्य कराने की अनुशंसा की है। केंद्रीय मंत्री ने ये पत्र 9 जनवरी को लिखा है। लेकिन अभी मामला पेंडिंग है।
क्या है मंत्री, विधायकों की recommendation
पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने रिटायर उपयंत्री बीएस गांधी के समस्त देयकों का निर्वाह भत्ता, ग्रेज्युटी, अवकाश नगदीकरण, भविष्यनिधि, पेंशन आदि का भुगतान करने की अनुशंसा की है। इसे बी केटेगिरी दी गई है। मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पंवार ने अमृत-2 योजना में ब्यावरा नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए मोहनपुरा डेम से 6.5 एमएसीएम जल प्रतिवष आवंटित करने की डिमांड की थी। इस सिफारिश को ए श्रेणी देते हुए ब्यावरा नगर को पानी उपलब्ध कराया जाने लगा है। विधायक पन्नालाल शाक्य ने गुना जिले के ग्राम ढूढरू एवं ग्राम विनायकखेड़ी में नवीन तालाबों के निर्माण कराने की डिमांड पर सर्वे कराया जा रहा है। विधायक उमाकांत शर्मा ने टेम मध्यम सिंचाई परियोजना से पठारी क्षेत्र के ग्रामों में प्रेशराइज पाइपलाइन से पानी प्रदाय करने की मांग की है।
ट्रांसफर कराने के लिए भी की गई recommendation
विधायक गिरीश गौतम ने भागवत प्रसाद मिश्रा कार्यपालन यंत्री को नईगढ़ी सूक्ष्म दवाब सिंचाई परियोजना से प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिंगरौली और क्योटी नहर संभाग रीवा में पदस्थ कार्यपालन यंत्री को रीवा पदस्थ करने की मांग की है। इस डिमांड को ए-प्लस श्रेणी में रखा है। सांसद गणेश सिंह ने बाणसागर यूनिट-2 की पूर्वी नहरों के निर्माण के लिए बजट उपलब्ध कराने की डिमांड की है। इस सिफारिश को ‘ए’ केटेगिरी दी गई है। विधायक रीति पाठक ने अति महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृति देने की मांग की है। इस डिमांड को बी श्रेणी दी गई है।
किसकी क्या है recommendation, पत्र में क्या लिखा
- यूपी सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंहः यूपी सरकार से बिना अनुमति प्राप्त किए और यूपी सरकार की आधिपत्य की भूमि पर एप्रोच चैनल का निर्माण करने वाले मप्र के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, पेंडिंग।
- मंत्री स्वतंत्र प्रभार, दिलीप जायसवालः विधानसभा क्षेत्र कोतमा में राजा कछार जलाशय का निर्माण तथा सीतामणी घाट पर जलाशय निर्माण। विभाग ने जानकारी बुलाई है।
- पूर्व विस उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंहः मैहर और उमरिया के बीच बहने वाली सोन नदी और छोटी महानदी पर पुल निर्माण कराने की मांग की है। इस डिमांड को बी श्रेणी दी गई है। समय-सीमा 17 जुलाई है।
- सांसद गणेश सिंहः सतना जिले में विभिन्न मार्गों का निर्माण और समस्याओं से संबंधित सीएम को पत्र लिखा है। ये बी केटेगिरी में है।
- विधायक अभय मिश्राः सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की सूची सीएम को उपलब्ध कराते हुए अनुपूरक बजट में प्रावधान करने की मांग की गई है।
- मंत्री रामनिवास रावतः विजयपुर में अति क्षेत्र सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत ग्राम गोहटा के पास इंदर नदी पर लौड़ी तालाब निर्माण को स्वीकृति दी जाए।