कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी सख्त

सीएम योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी शरारती गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और रथ यात्रा के दौरान भड़काऊ नारे और हथियारों का प्रदर्शन पूरी तरह रोकें। कौशांबी, इटावा और औरैया जैसी घटनाएं जातीय तनाव फैलाने की साजिश का हिस्सा हैं, जिन पर तुरंत कार्रवाई करें। सीएम ने कहा कि डीजे, ताजिया और रथ की ऊंचाई और ध्वनि तय सीमा में ही रहे। शोभायात्रा के रास्ते में पेड़ काटना या किसी गरीब का आश्रय हटाना स्वीकार नहीं है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस नहीं बिकना चाहिए। उन्होंने खाद्य सामग्री की कीमतें तय करने और दुकानदार का नाम प्रदर्शित करने की जिम्मेदारी डीएम को दी। सोमवार को शिवालयों में भीड़ नियंत्रण, सफाई और सुरक्षा पर खास ध्यान देने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश भी दिए।

सीएम योगी का श्रावण मास पर विशेष अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावण मास में कांवड़ यात्रा, शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे पर्व होंगे। 27 जून से 8 जुलाई तक रथ यात्रा और मोहर्रम भी होंगे। यह समय कानून व्यवस्था, सफाई, इलाज और आपदा प्रबंधन के लिए संवेदनशील है। धार्मिक आयोजनों में हथियारों का प्रदर्शन और धार्मिक चिन्हों का राजनीतिक उपयोग रोका जाए। ड्रोन से निगरानी हो और सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों का तुरंत खंडन किया जाए।

 सिस्टम सुधार से बढ़ेगी कार्यक्षमता

मुख्यमंत्री ने जनशिकायतों के समाधान को लेकर सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ जिलों में शिकायतों का निस्तारण ठीक से नहीं हो रहा है। ऐसे जिलों को अपनी कार्यशैली में तुरंत सुधार करना होगा, वरना जिम्मेदारी तय की जाएगी। स्कूल पेयरिंग नीति पर उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी, सभी को शामिल करने वाली और स्थानीय ज़रूरतों के अनुसार होनी चाहिए।