मेरठ में कांवड़ियों पर सीएम योगी की पुष्पवर्षा, हुड़दंगियों को दी चेतावनी

सीएम योगी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ आए और कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में जो लोग शांति भंग करेंगे, हुड़दंग मचाएंगे या तोड़फोड़ करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की पहचान सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी और उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। कांवड़ यात्रा आस्था और शांति का प्रतीक है, इसलिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों की सुरक्षा व सम्मान का भी ध्यान रखना चाहिए।

मोदीपुरम में शोभित यूनिवर्सिटी में उतरा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर मोदीपुरम की शोभित यूनिवर्सिटी में उतरा। इसके बाद वह दुल्हेड़ा चौकी के पास बने मंच पर पहुंचे और वहां से कांवड़ियों पर फूल बरसाए। इस मौके पर मंच पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपई, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, पूर्व मंत्री पंडित सुनील भराला, कैंट विधायक अमित अग्रवाल और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे। सभी ने कांवड़ यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

पूर्व विधायक संगीत सोम को मौके पर रोका गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। उनका हेलीकॉप्टर शोभित यूनिवर्सिटी में उतरना था। इसी दौरान पूर्व विधायक संगीत सोम यूनिवर्सिटी के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें गेट पर रोक दिया गया। उन्होंने अपनी गाड़ी से अंदर जाने की कोशिश की और पुलिस अधिकारियों से बहस भी की, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली। वह लगातार फोन करते रहे, मगर कोई हल नहीं निकला। काफी देर इंतजार के बाद वे अपनी गाड़ी से आगे बढ़ गए। मौके पर पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता से डटे रहे।