यूपी Assembly में पानी घुसा, सीएम योगी दूसरे रास्ते से निकले बाहर

स्वतंत्र समय, लखनऊ

लखनऊ में बारिश होने के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा ( Assembly ) में पानी घुस गया। इस दौरान स्थिति इतनी खराब हो गई कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरे रास्ते से विधानसभा से बाहर निकलना पड़ा।

Assembly में पानी घुसने से विधायकों को हुई परेशानी

आजमगढ़ से सपा विधायक आलम बदी को बारिश के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। वह विधानसभा ( Assembly ) कार से आए थे, लेकिन घर स्कूटर से जाना पड़ा। दरअसल, वह विधानसभा की कार पार्किंग में पानी भर जाने के कारण नहीं जा पाए। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में 7 दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके साथ ही आसमान से बिजली भी गिर सकती है, इसलिए घर से बाहर जरूरी काम पडऩे पर ही निकलें। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि असुरक्षित भवनों, पेड़ों के आसपास ना खड़े हों। यूपी विधानसभा में सत्र चल रहा है। मंगलवार को सरकार ने 2024-2025 का पहला अनुपूरकर बजट पेश किया था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था।

लव जिहाद कानून का सपा ने किया विरोध

सरकार ने 12,909 करोड़ करोड़ का बजट पेश किया है। विधानसभा सत्र में पेपर लीक प्रकरण और लव जिहाद पर कानून बन गया है। लव जिहाद कानून का समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक राजनीति का नमूना कहकर विरोध किया।