सीएम योगी आज करेंगे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

सीएम योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज दोपहर एक बजे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरता है और इसकी लंबाई करीब 91.35 किमी है। यह गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है। इसकी लागत लगभग 7283 करोड़ रुपये आई है। सीएम सालारपुर और भगवानपुर टोल प्लाजा पर जनसभा करेंगे और कम्हरियाघाट पुल का निरीक्षण भी करेंगे।

गोरखपुर से दिल्ली-आगरा का सफर होगा और आसान

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उरुवा, खजनी और बेलघाट जैसे इलाकों को भी विकास से जोड़ेगा। अब यहां के लोग 20 से 25 मिनट में आसानी से गोरखपुर जा सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर से लखनऊ की दूरी साढ़े तीन घंटे में पूरी होगी और लखनऊ होते हुए कानपुर, आगरा व दिल्ली जाना भी आसान हो जाएगा। सीएम योगी शुक्रवार को आजमगढ़ के सालारपुर में इसका उद्घाटन कर एक्सप्रेसवे से गोरखपुर आएंगे। रास्ते में कम्हरियाघाट पुल का निरीक्षण भी करेंगे और भगवानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम योगी भगवानपुर से करेंगे सुरक्षा फ्लीट का शुभारंभ

भगवानपुर टोल प्लाजा पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपीडा की सुरक्षा टीम को रवाना करेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर लोगों की सुरक्षा के लिए इस टीम में 5 इनोवा गाड़ियां, 5 कैम्पर, 4 एम्बुलेंस, 2 क्रेन और 1 हाइड्रा वाहन शामिल हैं। गुरुवार को इस टीम का अभ्यास भगवानपुर टोल प्लाजा पर किया गया ताकि व्यवस्था सही ढंग से हो सके।

सीएम देखेंगे यूपीडा की परियोजनाओं की झलक, मजदूरों संग खिंचवाएंगे फोटो

मुख्यमंत्री लोकार्पण स्थलों – आजमगढ़ और गोरखपुर – पर यूपीडा द्वारा लगाई गई फोटो गैलरी को देखेंगे। वहां वे अलग-अलग ठेकेदार कंपनियों के निर्माण में लगे कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाएंगे, जिससे उनका मनोबल बढ़े। इसके बाद मुख्यमंत्री हरिशंकरी (बरगद, पीपल और पाकड़) के पौधे लगाएंगे। उनके साथ राज्य सरकार के अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि भी पौधे लगाएंगे।