काशी में सीएम योगी का भ्रमण: अधिकारियों संग बैठक और संतों से मुलाकात

सीएम योगी : सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में चल रही विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि सभी परियोजनाएं तय समय में पूरी होनी चाहिए ताकि लोग जल्द इसका लाभ ले सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात से पहले नालों की पूरी सफाई हो जाए और निकली हुई सिल्ट को तुरंत हटा दिया जाए। कानून व्यवस्था को मजबूत करने और जनता की शिकायतों का जल्द समाधान करने पर भी जोर दिया। रिंग रोड के काम की गुणवत्ता की भी जानकारी ली गई।

यातायात सुचारु रखने को अधिकारियों को मिले स्पष्ट निर्देश

सीएम योगी ने गंगा पर बन रहे पुल की गुणवत्ता पर खास ध्यान देने को कहा। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को तेज करने और 24 जून की बैठक की तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नियम तोड़ने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई, बिजली कट पर नजर और सड़कों की खुदाई के बाद मरम्मत जल्द करने को कहा। सीएम योगी ने नगर निगम की समीक्षा में स्वच्छता अभियान तेज करने, कूड़ा घरों की निगरानी और सरकारी दफ्तरों में सफाई सुनिश्चित करने को कहा। अतिक्रमण हटाने, अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई और डिजिटल डिस्प्ले को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बिजली, सड़क, स्वच्छता और कानून व्यवस्था से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति सड़कों की खुदाई न हो और सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हों। उन्होंने अवैध खनन, महिला व बाल अपराध पर सख्ती, जनसुनवाई और पुलिस कामकाज की नियमित समीक्षा का आदेश भी दिया।

सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से विकास कार्यों की ली जानकारी

मुख्यमंत्री की बैठक में धर्मेंद्र सिंह ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मरीजों के इंतजार और अवैध कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन की बात उठाई। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जल निकासी परियोजना की मांग की। एडीजी ने कानून-व्यवस्था की जानकारी दी, सीएम ने माफिया को ठेके से दूर रखने का निर्देश दिया। डीएम ने 51 हजार करोड़ की परियोजनाओं की जानकारी दी, जिनमें कई जल्द पूरी होंगी।