जनसुनवाई में CMHO पर फिर लगे लापरवाही के आरोप, मरीज की मौत के बाद भी नहीं की कार्रवाई

Indore News : इंदौर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को फिर सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज हुई। एक महिला ने कलेक्टर शिवम वर्मा के समक्ष बताया कि उसके पति की मौत पटेल मेडिकल क्लीनिक में डॉक्टर आशीष पटेल की लापरवाही से हुई थी। महिला का कहना है कि उसने स्वास्थ्य विभाग में चार बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिला ने आरोप लगाया कि लापरवाही का मामला दर्ज होने के बावजूद डॉक्टर आशीष पटेल आज भी क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे अन्य मरीजों की जान को खतरा बना हुआ है। उसने सवाल उठाया कि बार-बार शिकायत देने के बावजूद सीएमएचओ ने कार्रवाई क्यों नहीं की, क्या इसके पीछे कोई मिलीभगत है?

गौरतलब है कि सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी पहले से ही विवादों में घिरे हुए हैं। उन पर 40 से अधिक अवैध अस्पतालों से वसूली के आरोप हैं, जिनके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जा चुकी है। इसके अलावा लोकायुक्त और EOW में भी शिकायतें लंबित हैं।

एक दिन पहले हुई टीएल बैठक में भी कलेक्टर शिवम वर्मा ने डॉ. हसानी को कड़ी फटकार लगाई थी। अब यह देखना होगा कि महिला की शिकायत के बाद प्रशासन इस बार सीएमएचओ पर क्या कार्रवाई करता है या मामला फिर से फाइलों में दबकर रह जाएगा।