स्वतंत्र समय, छिंदवाड़ा
सिवनी नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी और बालाघाट की प्रभारी दिशा डेहरिया के नागपुर रोड स्थित आवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( EOW ) ने गुरुवार सुबह छापा मारा। टीम छिंदवाड़ा के अलावा उनके सिवनी और बालाघाट स्थित घर पर भी पहुंची।
EOW की छिंदवाड़ा में दिशा के मकान में की सर्चिंग
10 घंटे की सर्चिंग के बाद ईओडब्ल्यू ( EOW ) को छिंदवाड़ा में दिशा डेहरिया के नाम से 4 कार, 3 दुकानें और एक मकान मिला है। हालांकि, अब तक इनकी अनुमानित कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। ईओडब्ल्यू की सर्चिंग अभी भी जारी है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने सुबह 6.30 बजे पुलिस बल के साथ दबिश देकर जांच शुरू की। सुरक्षा कारणों से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया। किसी को भी परिसर में घुसने नहीं दिया गया।
एक साथ 12 टीम सर्चिंग कर रही
ईओडब्ल्यू की 12 सदस्यीय टीम सर्चिंग कर रही हैं, इंवेस्टिगेश को डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी लीड कर रहे हैं। फिलहाल राजस्व के सहयोग से प्रॉपर्टी का वेल्युएशन हो रहा है। वहीं दूसरी टीम दिशा डेहरिया को सिवनी से लेकर वारासिवनी (बालाघाट) के लिए रवाना हुई है। जानकारी के अनुसार, दिशा डेहरिया पहले चांद और हर्रई में भी सीएमओ रह चुकी हैं। गुरुवार को जब ईओडब्ल्यू की टीम दिशा डेहरिया के पिताजी को लेकर विवेकानंद कॉलोनी स्थित बंगले पहुंची, लेकिन बंगले की चाबी नहीं मिल पाई। ईओडब्ल्यू टीम डेहरिया के नगर स्थित गारमेंट्स की दुकान में सर्चिंग कर रही है। छापेमारी की खबर से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच हो रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।