सीएमओ ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया पार्टी विशेष का कार्यक्रम: MLA Dogne

स्वतंत्र समय, हरदा

हरदा विधायक दोगने (MLA Dogne) द्वारा विधानसभा अध्यक्ष मप्र विधानसभा, मुख्य सचिव मप्र, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग एवं हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार द्वारा शासकीय कार्यक्रम को पार्टी विशेष कार्यक्रम बनाने व जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई। हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने शिकायती पत्र में लिखा है कि नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा शनिवार को पीलिया खाल में प्रधानमंत्री आवास के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो कि शासकीय कार्यक्रम था परन्तु मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन करते हुए शासकीय कार्यक्रम को पार्टी विशेष कार्यक्रम बना दिया गया एवं क्षेत्र के वर्तमान जनप्रतिनिधि/विधायक का अपमान किया गया।

MLA Dogne ने पटेल से पूछा आपको प्रोटोकाल का ज्ञान नहीं

हरदा विधायक दोगने (MLA Dogne) द्वारा यह भी कहा गया कि नगर पालिका किसी पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष की आय से नहीं चलती है यह अनुदानित संस्था है, शासन द्वारा दिए गए अनुदान से चलती है। जिसका बजट विधानसभा में विधायकों की उपस्थिति में तय होता है। पूर्व मंत्री कमल पटेल द्वारा बताया गया 2011 की कांग्रेस शासित नगर पालिका द्वारा उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया। जब वह विधायक थे। तो मै उनसे पूछना चाहता हूँ क्या आपको विधायक के प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं था क्या यदि नहीं था तो इसमें मेरी भूल नही है मुझे अपने प्रोटोकॉल का ज्ञान है। इस लिए मेरे द्वारा विरोध किया गया आपके द्वारा भरे मंच से कहा गया कि मैं कभी भी भा.ज.पा ज्वाइन कर सकता हूँ तो यह बताइए मैं जनता द्वारा चुना गया विधायक हूं। सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया मंच पर मंत्री जी का बचाव कर रहे थे क्या आपको ज्ञात है कि यदि स्वयं सांसद मंच पर उपस्थित हो तो सांसद प्रतिनिधि को शासकीय कार्यक्रम में बोलने का कोई अधिकार नहीं होता है। यह शासकीय कार्यक्रम को सत्ता के दबाव में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा द्वारा पार्टी विशेष का कार्यक्रम बना दिया गया एवं जनप्रतिनिधि/विधायक के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया।

रामकिशोर दोगने ने दिया जवाब

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस की हालत खराब हो चुकी है बड़े-बड़े कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं ऐसे में डॉ. गणेश जी का कोई भरोसा नहीं वह कब भाजपा में आ जाए। पूर्व मंत्री कमल पटेल के सवाल पर विधायक रामकिशोर दोगने ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैं भाजपा ज्वाइन कर लूंगा तो कमल पटेल अपने गांव बरंगा चले जाएंगे क्या ?

प्रोटोकॉल का बताया उल्लंघन

  • उक्त शासकीय कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक को आमंत्रण नहीं दिया गया।
  • उक्त शासकीय कार्यक्रम के बैनर में पार्टी विशेष के लोगों की फोटो लगाई गई और क्षेत्रीय विधायक को नजर अंदाज किया गया।
  • लोकार्पण के पत्थर/प्रेस नोट में पार्टी विशेष के लोगों के नाम लिखे गए परन्तु क्षेत्रीय विधायक के नाम को नजरअंदाज कर अपमानित किया गया।
  • मंच पर भी पार्टी विशेष के लोगों को बैठाया गया परन्तु क्षेत्रीय विधायक को जगह नहीं दी गई।
  • मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनता को गुमराह कर रहे है कि नगर पालिका स्वायत्त संस्था है। नगर पालिका एक्ट में संचालन परिषद करती है किसका नाम लेना है बुलाना है यह अध्यक्ष तय करेगा। जबकि नगर पालिका का बजट म.प्र. विधानसभा से आता है और म.प्र. विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्थानीय विधायक करता है एवं नगर पालिका क्षेत्र की जनता भी विधायक को चुनती है।
  • चूंकि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार प्रत्येक शासकीय कार्यक्रम में क्षेत्रिय विधायक को सह-सम्मान आमंत्रण/स्थान दिया जाना अनिवार्य है क्योंकि नगर पालिका, जिला पंचायत, जनपद पंचायत अंतर्गत रहने वाली क्षेत्र की जनता अपना मत देकर विधायक को चुनती है। अत: मेरा अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण को अपने संज्ञान में लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा के विरूध उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे। जिससे की इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न हो एवं उक्त कार्यक्रम के पत्थर में क्षेत्रीय विधायक का नाम अंकित करवाया जावे।