लाड़ली बहनों के लिए सीएम का बड़ा तोहफा – इसदिन से बढ़ कर मिलेगे रूपए

सीएम ने इदौर  में घोषणा कि है कि आगामी दिवाली त्यौहार पर लाड़ली बहनों को स्पेशल तोहफा मिलने वाला है । दिवाली से सभी लाड़ली बहनों को ऐसी राशी मिलेगी कि सभी बहने खुश हो जाएंगी। अब तक बहनों को 1250 रूपए की किस्त दी जा रही थी उसे बढ़ाकर अब 1500 रूपए कर दिया जाएंगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार की तरफ से 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस बार कहा जा रहा है कि दिवाली के मौके पर  अधिक राशि भेजी जाएगी. बता दें कि इस योजना का लाभ मिलने से मध्यप्रदेश की कई महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।

वहीं सीएम ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जब मेरी सरकार बनी थी, उसके पहले एक हजार रुपए प्रति बहन को दिए जाते थे, अब उसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है। यहीं  रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की लाडली बहनों को 250 रूपये अतिरिक्त बढ़ाकर दिए जाएगे। साथ ही दीपावली से इस योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी जाएगी। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव के अनुसार लाडली बहन योजना के तहत दी जाने वाली राशि हर साल बढ़ाई जाएगी और 2028 के चुनाव के पहले तक 3000 रुपए प्रति लाडली बहन योजना को दिये जाएगे।