सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंप चलाएंगी और गैस बांटेंगी: amit shah

स्वतंत्र समय, भोपाल

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ( amit shah ) ने कहा कि देश में सहकारी समितियां अब पेट्रोल पंपों का संचालन करेंगी और रसोई गैस वितरण भी संभालेंगी। उन्होंने कहा-सहकारिता सेक्टर में मध्य प्रदेश में काफी संभावनाएं हैं, जिस पर काम करने की जरूरत है। इस दौरान मप्र दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के बीच एमओयू हुआ। इसके साथ ही छह दुग्ध संघों और एनडीडीबी के बीच छह अलग-अलग एमओयू भी किए गए।

सहकारिता सम्मेलन में amit shah हुए थे शामिल

केंद्रीय सहकारिता मंत्री शाह ( amit shah ) रविवार को रवींद्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-मप्र के अंदर कृषि, पशुपालन और सहकारिता क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं। मैं मानता हूं कि हमें हमारी संभावनाओं का शत-प्रतिशत दोहन करने के लिए ढेर सारा काम करने की जरूरत है। शाह ने कहा कि ग्रामीण विकास और कृषि विकास के आयाम, पशुपालन के आयाम, इन सबको एक जगह पर रखकर केंद्रीय स्तर पर कोई विचार नहीं किया। विचार होता भी कैसे। कोई सहकारिता मंत्रालय ही नहीं था। आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर मुझे मंत्री बनाया। साढ़े तीन साल के समय में मोदी जी ने खुद बहुत बारीकी से देखकर सहकारिता आंदोलन में बहुत बड़ा बदलाव लाने का काम किया।

मॉडल बायलॉज को सभी राज्यों ने अपनाया: शाह

केंद्रीय मंत्री ने कहा-आज भी सहकारिता राज्य का विषय है। भारत सरकार राज्य की सूची में कोई बदलाव नहीं कर सकती, लेकिन टैक्स को पुनर्जीवित करना, डेयरी क्षेत्र को बढ़ाना, उत्पादन के क्षेत्र में सहकारिता को ले जाना, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, जिला सहकारी बैंक और ग्रामीण बैंकों के सुचारू व्यवस्थापन का सारा काम कैसे होगा। सहकारिता मंत्रालय में सबसे पहले मॉडल बायलॉज बनाए और उसे सभी राज्य सरकारों को भेजे। कई पत्रकार अटकलें लगा रहे थे कि मॉडल बायलॉज राजनीति की भेंट चढ़ जाएगा। कई गैर भाजपा शासित राज्य बायलॉज स्वीकार नहीं करेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि संपूर्ण भारत में मॉडल बायलॉज को स्वीकार किया गया है।

किसानों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे: यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हजारों साल से ऐसा माना जाता था कि हमारे देश में दूध की नदियां बहती थीं, लेकिन गाय का दूध खरीदने में हाथ जोड़ते थे। यह बात अलग है कि दूध में पानी मिलाकर चला दें, लेकिन कोई दूध उत्पादक घर से गाय का दूध लेकर जाए तो गाय का दूध नहीं खरीदते थे। गाय का दूध खरीदने में हाथ जोड़ते थे। सरकार गौ माता का दूध खरीदेगी और किसानों की जिंदगी बेहतर बनाएगी। सीएम डॉ यादव ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर हमने कामधेनु गोपालन योजना शुरू की है। कल सेवा योजना शुरू हो जाएगी। यदि कोई 25 गौ माता पालेगा तो उसे 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। हमारे कृषि विकास दर में अद्भुत पहचान बनी है, लेकिन दूध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत करना है। इससे पहले स्टेट हैंगर पर शाह का स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. यादव और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने किया। सीएम हाउस में अमित शाह ने सीएम मोहन यादव और उनके साथी मंत्रियों के साथ लंच किया।