Cobra Attacks On Frog Video: बरसात का मौसम आते ही अक्सर सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं, क्योंकि बारिश का पानी उनके घरों में भर जाता है। इसी दौरान कई बार सांप इंसानी बस्तियों में भी दिखाई देते हैं। इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भूखा किंग कोब्रा दो बड़े मेंढकों को निगल जाता है लेकिन उसके बाद जो होता है, वो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
यह वीडियो किसी गांव का है, जहां चारों तरफ बारिश के कारण गीली मिट्टी और कीचड़ दिख रहा है। इसी जगह एक बड़ा किंग कोब्रा नजर आता है जिसने दो बड़े मेंढकों को निगल लिया है। लेकिन इतना भारी शिकार करने के बाद उसका शरीर बोझिल हो जाता है और वह ठीक से हिल भी नहीं पाता।
View this post on Instagram
सांप ने मेंढक पर किया अटैक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप ने एक साथ दो बड़े मेंढक खा लिए हैं। लेकिन फिर उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और वह बेचैन होकर बार-बार सरपटने की कोशिश करता है। मगर शरीर भारी होने के कारण वह हिल भी नहीं पाता। कुछ देर बाद कोब्रा की हालत इतनी खराब हो जाती है कि उसे दोनों मेंढकों को वापस मुंह से बाहर निकालना पड़ता है। यह दृश्य देखने में बहुत डरावना है, लेकिन इससे एक सीख भी मिलती है।
लोगों ने किया रिएक्ट
यह वीडियो cobra_lover_suraj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोगों ने लाइक किया और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘जरूरत से ज्यादा खाना कभी अच्छा नहीं होता!’ तो किसी ने कहा, ‘लोभ का नतीजा यही होता है।’